
साण्डेराव (Sanderao) फोरलेन हाइवे से खिदारा गांव में जाने वाली सड़क पर जगह-जगह पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के साथ डामरीकरण उखड़ जाने से वाहन चालकों सहित ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर कहीं बार छोटे बड़े हादसे हो चुके हैं, प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी इसको नज़र अंदाज़ किया जा रहा है। मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत ने जिला कलेक्टर पाली कों एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि फोरलेन हाइवे से 3 किलोमीटर अंदर की तरफ खिंदारा गांव जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कहीं बार क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर हादसे हो चुके हैं जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस सड़क मार्ग को सही करवाने की सुध नहीं ली है। राणावत ने अपने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि एक पखवाड़े के भीतर सड़क मार्ग को सही नहीं करवाया गया तो वे ग्रामीणों के साथ फोरलेन हाइवे पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट – नटवर मेवाड़ा
