
जैसलमेर (Jaisalmer) राज्य सरकार द्वारा संचालित सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत काठोड़ी, पंचायत समिति मोहनगढ़ में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 ग्रामीणों के लिए नई उम्मीद लेकर आया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे और आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया। शिविर प्रभारी विकास अधिकारी नाथूसिंह ने बताया कि शिविर में मंगला पशु बीमा योजना के तहत 10 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी वितरित की गई। पशुपालक परिवारों के लिए यह योजना सुरक्षा कवच साबित हुई। विशेष रूप से, पशुपालक श्रीमती कविता पत्नी श्री मनोहर राम को उनके दो पशुओं की एक वर्ष के लिए बीमा पॉलिसी मिली। पॉलिसी प्राप्त करते समय उन्होंने भावुक होकर कहा कि पशुपालन विभाग ने हमें पशु बीमा का महत्व समझाया था। आज हमें यह बीमा पॉलिसी मिलने पर अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर सुकून मिला है। यह योजना हमारे लिए सचमुच संजीवनी समान है। शिविर में विकास अधिकारी, पंचायत समिति मोहनगढ़ नाथूसिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी, सहायक शिविर प्रभारी हरिराम, प्रशासक अलसेर खान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवनकंवर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ममता चंदेल, अलका LSI भीखाराम व VDO पंचायत समिति मोहनगढ़ ने मिलकर ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित किया। इस प्रकार ग्रामीण सेवा शिविर 2025 न केवल सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का माध्यम बना, बल्कि पशुपालकों के जीवन में नई उम्मीद और सुरक्षा की किरण भी लेकर आया। यह शिविर ग्रामीण अंचलों के लिए वास्तव में सर्व सेवा पखवाड़ा का वरदान” साबित हुआ।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा
