
रेवदर (Rewadar) आबूगौड़ परगना माली समाज बीस गांव युवा कमेटी द्वारा लखमीदास मंदिर गुलाबगंज में आयोजित चौथा रक्तदान शिविर समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण बन गया। इस अवसर पर समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर में कुल 130 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिसमें समाज की मातृशक्ति की ऐतिहासिक भागीदारी रही। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज में नई प्रेरणा का संचार किया। कार्यक्रम में युवा वर्ग के साथ वरिष्ठजनों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। आयोजन समिति ने शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी रक्तदाताओं, महिला दाताओं, युवाओं और मार्गदर्शक वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान ही सच्चा जीवनदान है, एक बूंद रक्त अनेक जीवन बचा सकता है।
रिपोर्ट- रमेश माली
