रेवदर (Rewadar) कस्बे में सोमवार सुबह हुई चेन स्नैचिंग की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घटना जैन मंदिर गली की है, जहां एक वृद्धा अपने घर के आंगन में खड़ी थी। इसी दौरान एक युवक अचानक वहां पहुंचा और महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकला। अचानक हुई इस वारदात से महिला घबरा गई और शोर मचाने लगी। महिला की चीख सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े। इसी बीच पास ही मौजूद होमगार्ड जवान गफ्फार खान ने सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए भागते हुए युवक का पीछा शुरू किया। ग्रामीणों और गफ्फार खान ने करीब तीन किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार रेवदर नदी के पास स्थित श्मशान घाट के समीप आरोपी को पकड़ लिया। जब ग्रामीण आरोपी को पकड़ने पहुंचे, तो उसे छुड़ाने के लिए दो अन्य व्यक्ति बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे, जिससे कुछ देर के लिए हाथापाई की स्थिति बन गई। लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत और एकजुटता का परिचय देते हुए आरोपी को काबू में कर लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को थाने लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी की पहचान महिपाल पुत्र रतीराम ओड, निवासी राणा चौक रेवदर के रूप में हुई है। पीड़ित महिला के पति जगदीश प्रसाद पुत्र लालचंद अग्रवाल ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी पत्नी कमलादेवी (65) सुबह घर के आंगन में खडी थी, तभी महिपाल वहां आया और झपट्टा मारकर चेन तोड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने महिला को जोर से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गले से चेन तोड़कर भाग गया। महिला के शोर मचाने पर बेटा राकेश अग्रवाल और परिवार के अन्य सदस्य बाहर आए और आरोपी के पीछे दौड़े। रास्ते में राकेश ने होमगार्ड गफ्फार खान को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का पीछा किया और ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से सोने की चेनें बरामद कर ली हैं और मामले की गहन पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा है या अकेले वारदात को अंजाम दिया।
रिपोर्ट- रमेश माली
