
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेवदर (Reveder) में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन समारोह बड़े ही उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजन लोहिया, उपखंड अधिकारी रेवदर रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न विज्ञान मॉडलों का बारीकी से अवलोकन किया, बच्चों से सवाल-जवाब कर उनकी वैज्ञानिक जिज्ञासा को परखा और उनके उत्साह की सराहना की। समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही महेंद्र कुमार नानीवाल ने विज्ञान मॉडल, क्विज़ एवं सेमिनार का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके नवाचारपूर्ण विचारों की प्रशंसा की और कहा कि विज्ञान मेले जैसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही उन्होंने विभागीय निर्देशों के अनुसार किए गए सभी आयोजनों की सराहना की और विद्यालय परिवार को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।
214 विद्यार्थियों ने लिया भाग, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 54 विद्यार्थियों को को किया पुरस्कृत
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ईश्वरलाल राजपुरोहित ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच और तर्क शक्ति का विकास आज के युग की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमजी लाल शर्मा ने विज्ञान मेले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि मेला 6 से 8 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 214 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 54 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मेले के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी, मॉडल प्रस्तुति, क्विज़ एवं सेमिनार जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें निर्णायक मंडल ने निष्पक्ष मूल्यांकन किया।
समापन में ये अतिथि व अभिभावक ब विद्यार्थी रहे मौजूद
कार्यक्रम में अशोक गिरी गोस्वामी, प्रधानाचार्य डबानी, भेरू सिंह चारण, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका विद्यालय रेवदर, अजबाराम चौधरी, प्रशासक ग्राम पंचायत रेवदर, मंछाराम पुरोहित एवं दानाराम गर्ग (समाजसेवी) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समापन समारोह में उप प्रधानाचार्य पोपटलाल चौहान, मगारावि रेवदर, सभी दल प्रभारी, विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दल ने किया तथा अंत में आभार प्रधानाचार्य ओमजी लाल शर्मा ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट- रमेश माली