
रेवदर (Reveder) समीपवर्ती राजकीय पवेलियन मैदान भटाणा में चल रही महादेव जी परगना डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता (एमपीएल-8) का रोमांचक समापन हुआ। समापन अवसर पर फाइनल मुकाबले में दर्शकों ने क्रिकेट का शानदार नजारा देखा। प्रतियोगिता के फाइनल में वरमोणा वॉरियर्स जीरावल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवाय इलेवन दांतराई को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का आगाज राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवाय इलेवन दांतराई ने निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वरमोणा वॉरियर्स जीरावल ने 9.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 96 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शिवाय इलेवन दांतराई ने मकावल सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में वरमोणा वॉरियर्स जीरावल ने रेवदर रॉयल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। समापन समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार चाणक्य पुरोहित जीरावल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कुशाल पुरोहित जीरावल, सर्वश्रेष्ठ फील्डर माशूक पुरोहित जीरावल, और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्रतिक पुरोहित मकावल को दिया गया।कार्यक्रम में प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग देने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
रिपोर्टर- रमेश माली
