
रेवदर (Reveder) भारतीय किसान सघ कि तहसील बैठक प्रान्त बिज प्रमुख नाथूराम लोहार वह सभाग मंत्री सुजान सिंह वडवज के मार्गदर्शन में जिला उपाध्याय गणपत सिंह देवडा कि उपस्थिति में वह तहसील अध्यक्ष बाबुलाल कोली की अध्यक्षता मै बैठक सरेसी माता मंदिर के प्रागण में आयोजित की गई। बैठक में सभाग ,मंत्री सुजान सिंह वडवज ने बताया कि किसानो की विभिन्न समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी राजन लोहिया को ज्ञापन दिया गया है। जो किसानो कि शिकायत वह समस्या को लेकर कही बार ज्ञापन देने के बाबजूद कारवाई नही होना अधिकारी कि हठधर्मीता है यही समय पर समस्या हल नहीं हुई तो जालौर सिरोही जिला प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई को अवगत करवा कर विरोध प्रकट करेंगे वही प्रान्त बिज प्रमुख नाथूराम लोहार ने बताया कि बार बार ज्ञापन देने के बाद भी उच्च अधिकार किसानो कि समस्या हल नहीं करने से सरकार को कठघरे मे खड़ा करते हैं ओर सरकार भी किसानो के नजरोमे गिर रही है। ज्ञापन मे बताया कि , गुलाबगंज पटवारी रवेशी दान, कि कई महीनो से जहा जहां पोस्टिंग रही है। वहां से सभी जगह से कई बार उपखंड अधिकारी को कलेक्टर को शिकायत वह ज्ञापन देने के बाद में भी वह शिकायत करने के बाद में भी अभी तक नहीं कारवाई वह नहीं हटने से किसानों में भारी आक्रोश है। अनादर ग्राम पंचायत के हडमतिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के ऊपर विद्युत के तार की लाइन जाने से हादसा होने कि समभावना है। जो लाईन को तुरंत हटाया जाए गुलाबगंज से मालगांव तक विद्युत लाईन के तार जा रहे हैं जो पेड़ों से लाईन घिरी हुई है। जिस के कारण फोल्ड होने से किसानों की मोटर जलने की समस्या होती है। जो तुरंत पेड़ वह बबुल कि झाडी कटाया जाए पोल के नीचे से वही अनादरा निवासी नारायण सिंह पुत्र लक्षण सिंह राजपूत के कुऐं पर पडोसियो दारा खेत पर खडी़ फसल के लिए पानी नहीं जाने देने से किसान कि खडी फसल का नुकसान । जो उचित कार्यवाही करके किसान के खेत में पानी रोकने वाले को पाबन्द करे ,रेवदर तहसील के रायपुर ग्राम पंचायत के वडवज गांव को ऑनलाइन तुरंत किया जाएइस दौरान जोधपुर प्रान्त बिज प्रमुख नाथुराम लोहार सभाग , मंत्री सुजान सिंह वडवज जिला उपाध्याय गणपतसिह देवड़ा रेवदर तहसील अध्यक्ष बाबुलाल कोली जिला , पर्यावरण प्रमुख धनाराम लोहार सामाजिक प्रमुख जिवाराम घाची तहसील सदस्य भलाराम चोधरी अनादरा नगर अध्यक्ष रणछोड़ राम सैन , नगर मंत्री नारायण सिंह राठौड़ तहसील उपाध्याय वेलाराम चोधरी तहसील गौ प्रमुख पदमा राम चौधरी तहसील तहसील युवा प्रमुख रतन लाल कोली किसान सघ सदस्य हसाराम गणपत भाई पटेल सही किसान सघ के कार्यकर्ता मोजुद रहे।
रिपोर्ट- रमेश माली
