रेवदर (Reveder) समीपवर्ती गुलाबगंज में बनास डेयरी पालनपुर द्वारा भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा सहकारिता संवाद एवं रन फोर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सहकारिता को भारत की सामाजिक आर्थिक एकता का आधार बनाया। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि दृष्टिकोण से प्रेरित होकर देश के 20 राज्यों में दुग्ध सहकारिता को मजबूत बना रही है। कार्यक्रम में दूध उत्पादकों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, पुर्व उप जिला प्रमुख कानाराम चौधरी, जोनल अधिकारी डॉ रमेश कोटडिया, विस्तरण अधिकारी नवीन भाई पटेल सहित मिल्क कलेक्शन के 100 गाँवों के मंत्री व चेयरमैन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रमेश माली
