
रेवदर (Reveder) कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मकावल में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान भी किया। ग्राम विकास अधिकारी अम्बा राम ने बताया कि मकावल निवासी प्रभुराम भील विकलांग होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं। कई महीनों से उनकी पेंशन बंद पड़ी थी, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई थी। आज विभागीय कर्मचारियों ने उनके घर जाकर पेंशन का वार्षिक सत्यापन किया और पेंशन पुनः चालू की गई। प्रभुराम भील ने पेंशन चालू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “आज का दिन मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है, जैसे मेरे जीवन में नई रोशनी आ गई हो।”
शिविर में ग्राम विकास अधिकारी अम्बा राम, प्रशासक पवनी देवी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह राव, पटवारी मनीष राणा, संगीता कुमारी, अरुणा गर्ग, जन्नत बानो, नाथा राम कोली, हरिराम, प्रकाश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बूटड़ी में नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है, जबकि सरकार द्वारा रोजाना सफाई का प्रावधान है। साथ ही, ग्राम में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के लिए अभी तक भूमि आवंटित नहीं की गई है, जिसके कारण केंद्र निजी मकान में चल रहा है। केंद्र के आसपास बबूल की झाड़ियां होने से छोटे बच्चों को वहां भेजना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा मामाजी मंदिर से सामने करन सिंह व बलवंत सिंह के घर के पीछे कचरे का ढेर पड़ा हुआ है जिसकी सफाई नहीं की जा रही है। इस मौके पर उत्तम सिंह राव, दुर्ग सिंह राव, राम सिंह राव, डुगर सिंह राव, खीम सिंह राव, छेल सिंह राव, जेराराम भील, कालाराम रबारी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रमेश माली
