रेवदर (Reveder) जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देशन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत रेवदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिरों में चोरी की वारदातें करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को डिटेन किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।
इस तरह देते थे वारदातों को अंजाम
गैंग के सदस्य दिन में अलग-अलग मंदिरों की रैकी करते थे। रात को एक जगह इकट्ठा होकर वारदात स्थल से करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर अपने मोबाइल फोन बंद या फ्लाइट मोड पर कर देते थे ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। आधी रात के बाद मंदिरों के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी करते थे। वारदात के बाद कुछ आरोपी कृषि कुओं पर जाकर छिप जाते थे, जिन्हें उन्होंने ठेके पर लिया हुआ था। चेहरों को पहचान से बचाने के लिए रूमाल और कपड़े से ढंककर वारदातों को अंजाम दिया जाता था।
तकनीकी जांच से खुला राज
पुलिस ने रेवदर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, बेकरीया, कोटड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों के करीब 350 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले। तकनीकी संसाधनों और खुफिया तरीकों के जरिये आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों से पूछताछ में एक दर्जन से अधिक मंदिरों में चोरी की वारदातें कबूल की गई हैं। अब पुलिस चोरी किए गए माल की बरामदगी और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपी
सुरेशकुमार पुत्र कालाराम, निवासी बेवताफली क्यारी, थाना रोहिडा, सायबाराम पुत्र हिन्दुराम, निवासी सोलंकी फली निचलागढ़, थाना आबूरोड, खुमाराम पुत्र हिन्दुराम, निवासी सोलंकी फली निचलागढ़, थाना आबूरोड, नानाराम पुत्र केसाराम, निवासी करजीया, थाना रेवदर, नाणाराम पुत्र देवाराम, निवासी करजीया, थाना रेवदर, हाना उर्फ धनाराम पुत्र भगाराम, निवासी कामरा फली निचलागढ़
कबूल की गई प्रमुख वारदातें
क्षेत्रपाल मंदिर, मलावा, रत्नेश्वर महादेव मंदिर, मलावा, माताजी मंदिर, करेली (मंडार), मामाजी मंदिर, लुणोल (अनादरा), महादेवजी मंदिर, सेरूआ, चामुंडा माताजी मंदिर, दांतराई, हरिया माताजी मंदिर, हरणी अमरापुरा, रानाडी मंदिर व मकान चोरी, दत्ताणी, भटाणा बोर्ड तिराया क्षेत्र में नकदी व सामान चोरी करने की वारदात कबूली। मुख्य आरोपी खुमाराम, सायबाराम और सुरेशकुमार पर पूर्व में भी चोरी, डकैती, मारपीट और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
टीम का सराहनीय योगदान
थानाधिकारी सीताराम निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में सउनि भरतकुमार, कानि भजनलाल, हुकमाराम, देशाराम, प्रकाशकुमार, गोकुलसिंह, श्रवणकुमार, खेराजराम, गोविंदराम, नगाराम, वेलाराम, मोहनलाल, चुनाराम, तथा जिला सायबर सेल टीम की रही अहम भूमिका।
रिपोर्ट- रमेश माली
