रेवदर (Revder) समीपवर्ती लूणोल ग्राम में श्मशान घाट तक लगातार भरे पानी ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार को एक व्यक्ति के निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाई जा रही शवयात्रा को पानी में होकर गुजरना पड़ा, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।लोगों ने बताया कि श्मशान घाट तक जाने वाले रास्ते में हमेशा पानी भरा रहता है। मंगलवार को हुई घटना ने पंचायत की लापरवाही को उजागर कर दिया। वहीं ग्रामीण गोविंद ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई बार ग्राम पंचायत में शिकायत करने के बावजूद भी रास्ते से पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। श्मशान घाट जैसे संवेदनशील स्थान तक पहुंचने में भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन और पंचायत से जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
रिपोर्ट – रमेश माली
