
रेवदर (Revder) विश्व हिंदू परिषद रेवदर प्रखंड की बैठक वेडेश्वर मामा जी मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष शंकरलाल माली ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए धर्म रक्षा निधि एवं बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के महत्व को बताया। यह प्रशिक्षण वर्ग 25 दिसंबर से बीकानेर में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए प्रखंड के सभी ग्रामों से अधिक से अधिक बजरंग दल कार्यकर्ताओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण हेतु सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। बैठक में जिला सह मंत्री नरेंद्र बंजारा ने गत वर्ष धर्म रक्षा निधि के अंतर्गत भामाशाहों द्वारा किए गए निधि समर्पण तथा प्रशिक्षण वर्ग में सहभागिता की संख्या का विवरण प्रस्तुत किया। वहीं प्रखंड मंत्री विनोद सेन ने संगठन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रखंड बलोपासना प्रमुख के रूप में रंजित चौहान करोंटी तथा करोंटी दुर्गा वाहिनी ग्राम संयोजिका के रूप में ममता प्रजापत की घोषणा की।बैठक का समापन आचार पद्धति के साथ किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक सक्रियता से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट – रमेश माली
