
रेवदर (Revder) अरावली बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण को लेकर रेवदर में विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी व जागरूक नागरिक शामिल हुए।सुबह सेलवाड़ा रोड स्थित सरेसी माता मंदिर परिसर में सभी पर्यावरण प्रेमी एकत्रित हुए। यहां अरावली संरक्षण से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की गई तथा अरावली से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को गलत बताते हुए उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।इसके बाद प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां अरावली बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अरावली क्षेत्र में खनन व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की। समिति सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र की जल सुरक्षा और जैव विविधता के लिए भी आवश्यक है। ऐसे में अरावली को कमजोर करने वाले किसी भी निर्णय का वे पुरजोर विरोध करते रहेंगे।
रिपोर्ट – रमेश माली
