
रेवदर (Revder) राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा रेवदर की मासिक बैठक आज कंकु तारा पेंशनर भवन में अध्यक्ष हरसा राम पुरोहित की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष मंछा राम पुरोहित ने पेंशनर्स से जुड़े नवीन आदेशों एवं परिपत्रों की जानकारी दी तथा जीवन प्रमाण-पत्र भरने की नवीन तिथि से सभी को अवगत कराया।इस अवसर पर पेंशनर समाज में नए सदस्य वना राम लुहार द्वारा सदस्यता ग्रहण करने पर उन्हें बैज एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।कोषाध्यक्ष जयन्ति लाल जोशी ने इस वर्ष के वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह के आयोजन का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी पेंशनरों ने सहमति व्यक्त करते हुए आगामी मार्च माह में आयोजन करने तथा भामाशाहों से संपर्क करने का निर्णय लिया।सचिव नारायण सिंह भाटी के इस माह में जन्मदिवस होने पर अध्यक्ष सहित समस्त पेंशनरों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर भाटी की ओर से सभी पेंशनरों के लिए चाय एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई।बैठक में गंगासिंह देवड़ा, छगन लाल सुधार, गिरधारी लाल जोशी, किंग खां, घेवरचंद गर्ग, भवर सिंह सोलंकी, गोपाल राम हीरागर, कन्हैया लाल जोशी, मछा राम पुरोहित, तलका राम, नवा राम कोली सहित लगभग 50 पेंशनर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रमेश माली
