
रेवदर (Revder) कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही जालौर के बैनर तले मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हनुमान मंदिर, पालड़ी खेड़ा में कोली समाज के इष्ट देव वीर मांधाता की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के होनहार छात्र श्रवण कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण कोली ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागकर शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ने तथा युवाओं से व्यापार व स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। समाज के निर्माणाधीन छात्रावास के लिए ग्रामजनों व समाजबंधुओं द्वारा कुल नब्बे रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।मंच के सचिव रणजीत कोली ने निर्माणाधीन समाज के छात्रावास को भव्य स्वरूप देने हेतु समाजबंधुओं से आर्थिक सहयोग करने की अपील की। कोषाध्यक्ष दिनेश कोली सहित मंच पदाधिकारी जयंतीलाल होलागरा,प्रागाराम पेरवा भी समाज में शिक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कार्यक्रम में पदाधिकारी थानाराम बड़ेची, सोमता राम पेरवा, उदाराम रामपुरा पी, गणेशाराम वरमान, मूलाराम भीलड़ा खेड़ा, पालड़ी खेड़ा के पटेल भूराराम, गणेशाराम सहित युवा राजूराम, प्रेमाराम, अचलाराम, रमेश कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच के कई पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रमेश माली
