
रेवदर (Revdar) राजकीय मॉडल स्कूल देरोल में प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5) में लंबे समय से शिक्षकों की कमी के कारण लगभग 160 विद्यार्थियों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। अभिभावकों ने इस समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी रेवदर को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों ने ज्ञापन में बताया कि पिछले वर्ष से स्कूल में प्राथमिक स्तर के 5 कक्षाओं के लिए एक भी शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त नहीं किया गया है। वर्तमान में केवल एक शिक्षक प्रतिनियुक्त है, जो भामरा गांव के BLO भी हैं। इसके साथ ही कक्षा 6 से 12 तक में भी 7 पद रिक्त चल रहे हैं। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि रिक्त पदों के कारण बच्चों का अध्ययन प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में प्रधानाचार्य द्वारा कई बार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रेवदर को पत्राचार करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। हाल ही में 3 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति हुई थी, जिनमें से 2 शिक्षक 15 दिन की अवधि पूरी होने पर वापस अपने विद्यालय चले गए। वर्तमान स्थिति में प्राथमिक कक्षाओं के लिए केवल एक शिक्षक स्कूल में कार्यरत है। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिवस के भीतर 2 अध्यापकों एवं 2 अध्यापिकाओं की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
रिपोर्ट – रमेश माली
