राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Deepti Maheshwari) ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव विकसित भारत की झलक प्रस्तुत कर रहा है। यह उत्सव वास्तव में महँगाई से राहत तथा बचत का उत्सव है। पर्व एवं त्योहारों के अवसर पर खर्चों में कमी और बचत में वृद्धि से खुशियाँ दोगुनी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि एवं दीपावली जैसे पावन पर्वों पर देशवासियों को एक बड़ा उपहार प्रदान किया है। वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी में आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं को शून्य तथा पाँच प्रतिशत की दर श्रेणी में सम्मिलित कर आमजन को सीधी राहत दी गई है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आर्थिक नीति का ध्येय कर व्यवस्था का सरलीकरण करना, निर्धन, वंचित तथा मध्यम वर्ग को राहत पहुँचाना और सरकारी योजनाओं तक जनता की सहज एवं सरल पहुँच सुनिश्चित करना है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें तथा राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता एवं स्वदेशी का मंत्र भारत को विश्व की अग्रणी शक्ति बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत