Barmer। रीट परीक्षा (REET Exam) के दौरान रीट परीक्षा निर्देशिका की पालना सुनिश्चित करवाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। रीट परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने सोमवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में वीक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने कहा कि रीट परीक्षा के लिए बाड़मेर जिले में 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो एवं 28 फरवरी को एक पारी में आयोजित होगी। इसमें 13488 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा आयोजित करवाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है। रीट परीक्षा में चुनाव की तरह एरिया अधिकारी, जोनल अधिकारी लगाए गए है। तीन सदस्यों की फ्लाइंग होगी,जिसमें आरएएस अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
इस बार परीक्षा में समस्त वीक्षक राजकीय कर्मचारी होंगे। परीक्षा केन्द्र में किसी भी कार्मिक को मोबाइल एवं इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। नोडल अधिकारी चांदावत ने रीट परीक्षा के आयोजन के जुड़े विविध पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए परीक्षा निर्देशिका की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने पुलिस विभाग की ओर से किए सुरक्षा इंतजामों के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि नकल की रोकथाम के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम-2022 के तहत कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भगवान बारूपाल ने रीट परीक्षा के दौरान वीक्षकों के उत्तरदायित्वों से अवगत कराते हुए कहा कि रीट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। परीक्षार्थियों को पांचवा गोला भरने के लिए दस मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा निर्देशिका अनुसार परीक्षा गतिविधियां संपादित करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के आयोजन की तरह ही रीट परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त निगरानी रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान रीट परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से आयोजन, पेपर एवं ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कृष्ण सिंह महेचा, जेतमाल सिंह, संस्थापन अधिकारी हस्तीमल राठौड़ अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल