
रेवदर (Revder) पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर अमरापुरा ग्रामवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी रेवदर के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्तियाँ दर्ज करवाईं तथा अमरापुरा को नवीन ग्राम पंचायत जालमपुरा में शामिल किए जाने को गलत करार दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अमरापुरा एक अत्यंत पिछड़ा गाँव है जो रायपुर ग्राम पंचायत से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ अधिकांश गरीब अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोग निवास करते हैं, तथा अमरापुरा को विशेष ग्राम का दर्जा भी प्राप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर 2000 की जनसंख्या पर नई ग्राम पंचायतों के गठन का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसी के आधार पर ग्रामवासियों ने अमरापुरा, हडमतिया और कोलापुरा को मिलाकर अमरापुरा को नई ग्राम पंचायत बनाने हेतु 3 मार्च 2025 को उपतहसीलदार मंडार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया और इसके विपरीत जालमपुरा नाम से नई ग्राम पंचायत का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इस निर्णय के विरोध में ग्रामीणों ने 21 अप्रैल को उपखंड अधिकारी रेवदर तथा 25 अप्रैल को जिला कलेक्टर सिरोही को आपत्ति भी दर्ज करवाई। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने आपत्तियों को उचित मानते हुए अमरापुरा ग्राम को पुनः रायपुर ग्राम पंचायत में शामिल करते हुए संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन 21 नवंबर को जारी पंचायत पुनर्गठन परिसीमन अधिसूचना में एक बार फिर अमरापुरा को रायपुर से हटाकर 7 से 8 किलोमीटर दूर स्थित नई ग्राम पंचायत जालमपुरा में शामिल कर दिया गया। ग्रामीणों ने इसे तथ्यों की अनदेखी और अन्यायपूर्ण निर्णय बताया है। उनका कहना है कि जब रायपुर मात्र 2 किलोमीटर पर है, तो उन्हें 8 किलोमीटर दूर जालमपुरा भेजना बिल्कुल अनुचित है। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि हम जालमपुरा में शामिल नहीं होंगे। या तो हमें रायपुर ग्राम पंचायत में ही रखा जाए, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा और आगामी पंचायती राज चुनावों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस ज्ञापन को राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, स्थानीय विधायक मोतीराम कोली, जिला कलेक्टर सिरोही तथा उपखण्ड अधिकारी रेवदर को भी भेजा है।
रिपोर्ट – रमेश माली
