भीलवाडा (Bhilwara) राष्ट्र सेविका समिति के स्थापना दिवस एवं संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति विजयादशमी पर भीलवाड़ा विभाग द्वारा 2 अक्टूबर को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। पथ संचलन के पूर्व दोपहर 2.15 बजे राजेंद्र मार्ग विद्यालय में संपत होगा, वहीं 3 बजे शस्त्र पूजन के साथ विजयादशमी उत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख एवं वायव्य क्षेत्र कार्यवाहिका माननीय वंदना वजीरानी दीदी का पाथेय प्राप्त होगा। कार्यक्रम के बाद 4.00 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन राजेंद्र मार्ग विद्यालय से आरंभ होकर संकट मोचन बालाजी, गोल प्याऊ चौराहा, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), झूलेलाल सर्किल, सत्यनारायण मंदिर, आजाद चौक, प्रताप टॉकीज रोड, मिनि मॉल, सूचना केन्द्र, भोपाल क्लब, पुलिस थाना भीमगंज, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, फतेह टावर, बाटा शोरूम, सिटी कोतवाली होते हुए पुनः राजेंद्र मार्ग विद्यालय पहुंचेगा। संचलन में भीलवाड़ा सहित जिले के कुल 25 स्थानों से लगभग 1100 की संख्या अनुमानित है। आज रविवार को आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर में सायं 4.30 बजे एकत्रीकरण भी रखा गया है। साथ ही प्रतिदिन सायं 4.30 बजे आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में अभ्यास निरंतर जारी है। साथ ही संपर्क एवं तैयारी के लिए बैठक भी प्रतिदिन ली जा रही है। राष्ट्र सेविका समिति शहर की समस्त मातृशक्ति का आह्वान करती है कि 2 अक्टूबर को मातृशक्ति की एकता के इस भव्य पथ संचलन में भाग लेकर संगठित मातृशक्ति का परिचय दें।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल