
रानीवाड़ा (Raniwara) उपखंड क्षेत्र के कागमाला चौराहे पर बुधवार देर रात अज्ञात वाहन ने दो राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय हड़मता राम भील निवासी डाडोकी और 55 वर्षीय हरका राम भील निवासी बिलड के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रानीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार सुबह हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने तथा वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी। लंबी वार्ता के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद करीब 20 घंटे बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। गौरतलब है कि कागमाला चौराहा क्षेत्र में रात के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आवाजाही होती है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से चौराहे पर स्पीड ब्रेकर लगाने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। इनका कहना है कि:-अपने हल्के का मामला नही था फिर भी मौके पर पहुचकर मामला शांत करवाया शवो को सुपूर्द करवा दिया गया है अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। दीपसिंह थानाधिकारी रानीवाड़ा।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
