
जालोर-सिरोही ज़िला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, रानीवाड़ा (Raniwara) सरस डेयरी के प्रबंध संचालक मदनलाल के दिशा-निर्देशों पर मेड़क दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर गुरुवार को ‘सरस सदस्यता अभियान’ शिविर के साथ अभियान का आगाज़ किया गया। यह अभियान 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूरे ज़ोरों पर चलेगा। इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए कैम्प प्रभारी रघुवीर सिंह सोलंकी को नियुक्त किया गया है, जो अभियान को सफल बनाने हेतु समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं। अभियान के उद्घाटन के अवसर पर, पीएंडआई प्रभारी जवानसिंह बालावत भी उपस्थित रहे। उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों और पशुपालकों को सरस डेयरी का नया सदस्य बनने के कई लाभों के बारे में विस्तार से बताया। बालावत ने बताया कि नए सदस्यों को दुग्ध बिक्री के अतिरिक्त डेयरी की योजनाओं जैसे बीमा,सब्सिडी और बेहतर कीमतों का सीधा फायदा मिलता है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करता है।
डेयरी प्रबंधन ने सभी दुग्ध उत्पादकों से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और समिति के सदस्य बनकर डेयरी विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर समिति सचिव मग सिंह देवड़ा भी मौजूद रहें सहित बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक मौजूद रहें।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
