रानीवाड़ा (Raniwara) स्थानीय आशापुरा गरबा मंडल में पूर्व जिला परिषद सदस्य ललिता भाना राम बोहरा और श्रीमाली समाज के बन्धुओ द्वारा कन्या पूजन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कन्याओं को तिलक लगाकर पूजन किया गया और उन्हें टिफिन बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि भाना राम बोहरा भवानी शंकर त्रिवेदी राजू, कुमार बोरा, महिंद्रा त्रिवेदी, गिरीश अवस्थी, पोपटलाल बोहरा, भंवरलाल जानी, अंकित बोहरा, ललित बोहरा,अशोक कुमार बोहरा, विवेक अवस्थी, दर्शन त्रिवेदी, इंद्र भान बोरा, ईश्वर लाल बोहरा, ललित अवस्थी, चिराग त्रिवेदी, हर्ष अवस्थी, चंदूलाल त्रिवेदी, शांतिलाल ओझा, परमेश्वर त्रिवेदी, किशोर कुमार त्रिवेदी, परेश बोहरा, किरण बोहरा, वासुदेव अवस्थी, प्रीत अवस्थी, किरण बोहरा, रोहित त्रिवेदी, सहित सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
