रानीवाड़ा (Raniwara) उपखंड क्षेत्र के धानोल गांव स्थित जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) पर सोमवार को विधुत कार्य के करते समय करंट लगने से एक संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। सूचना मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रानीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान चंदनसिंह पुत्र भूरसिंह निवासी धानोल के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से सिरसा बंशीवात कंपनी के माध्यम से जीएसएस धानोल में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह वह विद्युत आपूर्ति से संबंधित कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट लगने से वह मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को दे दिया है एवं मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
