
रानीवाड़ा (Raniwada) में स्थित हजरत हाजी कादर शाह बाबा सांईजी की बेरी दरगाह पर 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 48वें उर्स की तैयारीयां पूरी हो गई है। आज बुधवार 29 अक्टूबर को सुबह 11बजे बुलंद दरवाजे पर ध्वजारोहण के साथ उर्स का आगाज होगा। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मिस्त्री आबादखान ने बताया कि दरगाह मे रंग व सफाई व्यवस्था सहित आने वाले जायरीनों के लिये उर्स इन्तजामियां दरगाह कमेटी की ओर से पेयजल,भोजन व रोशनी की माकूल व्यवस्था की गई है। तथा जायरीनों की सुरक्षा प्रबंध के लिये पुलिस प्रशासन का भी पुख्ता इंतजाम किया गया। कल 30 अक्टूबर गुरुवार को रात्रि में कव्वाली का कार्यक्रम भी आयोजित होगा वही खादिम सिदीक भाई ने बताया कि हजरत हाजी कादर शाह बाबा की दरगाह कोमी एकता की मिशाल है यहां पर हर धर्म व मजहब के लोग अपनी मन्नते लेकर बाबा की दरगाह पर अपनी मनोकामना लेकर आते है एवं बाबा उनकी मन्नत को पूरा करते है। दरगाह पर गुरुवार के दिन भी कई श्रदालु पहुचते है। वही आज 29अक्टूबर बुधवार सुबह डीसा के पीर ए तरीकत सैयद मोहम्मद अली बावा व सैयद हसन अली बावा की और से दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा की रस्म अध्यक्ष आबाद खा,खादिम सिद्दीकबख्श एंव कमेटी मेंबरान के द्वारा कि जाएगी। झण्डे की रस्म के साथ ही उर्स की शुरूआत होगी। वही 30 अक्टूबर को बाद नमाज जोहर कुरआनख्वानी एंव सन्दल का कार्यक्रम होगा एवं रात्रि में देश के मशहूर कव्वाल कमर अहमद वारसी लखनाऊ अपनी कव्वाली पेश करेंगे वही दरगाह पर पगड़ी बन्ध कव्वाल मुराद एन्ड साबिर पार्टी भीनमाल द्वारा भी कव्वाली पेश की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
