
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन 19,20 दिसम्बर 2025 को महान तपस्वी राजा भर्तृहरि की तपोस्थली अलवर में आयोजित होने जा रहा है। उप शाखा रानीवाड़ा से ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारी चमना राम देवासी के नेतृत्व में रानीवाड़ा उप शाखा से दर्जनो शिक्षक प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। दो दिवसीय प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से शिक्षक साथी शिरकत करेंगे।जिला शैक्षिक सम्मेलनो में पारित शैक्षिक प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा कर शिक्षा, शिक्षार्थी,शिक्षक हित में उन प्रस्तावों को राज्य सरकार को प्रेषित किया जायेगा। 18सूत्री मांग पत्र पर चर्चा परिचर्चा कर ओर नई मांगों को मांग पत्र में शामिल किया जायेगा। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण स्थानांतरण नीति बना कर शीघ्र करना,शिक्षको के विभिन्न संवर्गों की बकाया पदोन्नतियों,वेतन विसंगतियों का निवारण करना, संविदाकर्मियों,पंचायत शिक्षको,विद्यालय सहायकों को नियमित करना, पुरानी पेंशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना, विद्यालयो में रिक्त पदों को शीघ्र डीपीसी कर भरे जाय, उप प्राचार्य के पद को यथावत रखते हुए पदोन्नत उप प्राचार्यो को काउंसलिंग द्वारा शीघ्र पदस्थापना करना,गैर शैक्षणिक कार्यो से शिक्षको को मुक्त रखा जाय आदि मांगों पर विशेष फोक्स किया जायेगा।सभी जिला शाखाओ से निवेदन रहेगा कि अलवर के प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। जालोर जिले से एक बस की सवारी,दो टेक्सी अलवर पहुंचेंगी।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
