
रानीवाड़ा (Raniwada) राजस्थान की राजनीति के उभरते सितारे और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान रानीवाड़ा स्थित ‘रॉयल सूर्यनगरी साफ़ा हाउस एवं रेडीमेड कलेक्शन’ पहुंचे। उनके आगमन से न केवल शोरूम में उत्साह का माहौल दिखा, बल्कि उनकी चिरपरिचित सादगी ने वहां मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया। शोरूम पहुँचने पर संस्थान के प्रबंध निदेशक रघुवीर सिंह सोलंकी और संचालक लक्ष्मण सिंह देवातडा ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार भाटी का गर्मजोशी से स्वागत किया।विधायक को साफ़ा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका बहुमान किया गया।अवलोकन के दौरान विधायक भाटी ने शोरूम के कलेक्शन को देखा और राजस्थानी संस्कृति व पारंपरिक पहनावे को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि “हमारी संस्कृति और पहनावा ही हमारी असली पहचान है।”विधायक भाटी ने वहां मौजूद युवाओं और प्रशंसकों से बड़े ही आत्मीय भाव से मुलाकात की। प्रबंध निदेशक रघुवीर सिंह सोलंकी ने आभार जताते हुए कहा, “रविंद्र सिंह जी का व्यक्तित्व आज के युवाओं के लिए मिसाल है। उनकी सरलता ही उन्हें जननायक बनाती है।” इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और प्रशंसक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
