रानीवाड़ा (Raniwada) के राजपूत छात्रावास रानीवाड़ा में क्षत्रिय कल्याण संस्थान रानीवाड़ा के तत्वावधान में क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में चयनित युवाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा, खेल एवं सरकारी सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संस्थान अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा, उच्च शिक्षा, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं तथा सरकारी सेवाओं में चयनित कुल 65 प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ताओं ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन को अपनाकर समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए।कार्यक्रम में डॉ. हितेन्द्र सिंह चौहान (झाब), कोमल देवड़ा (रतनपुर), महिपाल सिंह धामसीन, लक्ष्मण सिंह रतनपुर, संगार सिंह चौहान (ACBO), सुश्री मोहर केंवर (जिला परिवीक्षा अधिकारी, जालोर), भवानी सिंह DSP रानीवाड़ा, हिम्मत सिंह सोलंकी, राव मोहन सिंह चितलवाना, अर्जुन सिंह देवड़ा (पूर्व मंत्री), नारायण सिंह देवल (पूर्व विधायक), राघवेन्द्र सिंह देवड़ा एवं रेखे छैल सिंह रतनपुर सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।अतिथियों ने विद्यार्थियों से निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन, अभिभावक एवं युवा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
