
रानीवाड़ा (Raniwada) हर बेटी के लिए उनका जन्मदिन हमेशा उनके लिए खुशियां व ढेर सारे उपहार लेकर आता है। प्रत्येक माता पिता द्वारा अपने बेटियों का जन्मदिन अलग अलग अंदाज में मनाया जाता है। लेकिन शहर की दो बेटियां खुश्बू एवं खुशवंती देवड़ा ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाकर आमजन के लिए सामाजिक सरोकार की एक नजीर पेश की है। खुशबू एवं खुशवंती देवड़ा ने अपना जन्मदिन रानीवाड़ा निकटवर्ती स्थित स्वामी श्री आत्मानंद सेवा संस्थान वात्सल्यधाम में आवासरत नन्हे मुन्ने निराश्रित बच्चों के बिच सादगी से केक काटकर मनाया। इस अवसर पर खुशबू एवं खुशवंती देवड़ा द्वारा वात्सल्यधाम के नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए भोजन एवं उपहार की भी व्यवस्था की गई ! वात्सल्यधाम के बच्चे भी दो बहनों खुशबू एवं खुशवंती देवड़ा के जन्मदिन के अवसर पर खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। उन्होंने भी दोनों बहनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। खुशबू एवं खुशवंती देवड़ा के पिता लालसिंह देवड़ा ने बताया कि काफी समय से उनके मन में इच्छा थी कि बेटियों का जन्मदिन सामाजिक सरोकार के कार्य कर मनाया जाए। उन्होंने बताया कि आज वात्सल्यधाम के बच्चों के बिच बेटियों का जन्मदिन मनाकर हमें बहुत ही खुशी एवं आत्मिक शांति का एहसास हो रहा है। उन्होंने बताया कि हम बेटियों को बोझ समझने वालों को भी संदेश देना चाहते हैं ताकि वह बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के लिए जागरूक हो सकें। इस अवसर पर संस्थान निदेशक अमृत पुरोहित हास्टल वार्डन डिम्पल आचार्य भंवरलाल गोयल ऋषभ आचार्य सहित वात्सल्यधाम के बच्चों सहित समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
