
रानीवाड़ा (Raniwada) विधानसभा क्षेत्र की लाछीवाड़ ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन बुधवार को पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही और कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत भवन जैसे विकास कार्य गांवों की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की मजबूत नींव हैं और इनके सशक्त होने से गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। देवल ने सरकार द्वारा सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण अंचलों को और अधिक विकास की सौगात मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर गांव के विकास में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सारस्वत, मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह, प्रकाश जांगू, पूर्व मंडल अध्यक्ष रडमल सिंह डाभी और सरपंच प्रतिनिधि मंगल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने पंचायत भवन को ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे पंचायत स्तर पर कार्यों के संचालन में सुविधा मिलेगी और आमजन को सीधे तौर पर लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य गंगा सिंह सुरावा, मोहब्बत सिंह गुन्दाऊ, नरेश जोशी, नागजीराम चौधरी, समरथाराम, रमेश कोली, लक्ष्मण चौधरी, लाधुराम, आईदानराम, भागीरथ राम, वचनाराम, लछाराम, जिवाराम, दिनेश प्रजापत, नारणाराम, धर्म सिंह, वेनाराम, जबर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में पंचायत भवन के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा ग्राम पंचायत के समग्र विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
