रानीवाड़ा (Raniwada) श्री क्षत्रिय युवक संघ का 80वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार, 22 दिसम्बर को दोपहर 3:00 बजे राजपूत कोटड़ी, सेवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर रानीवाड़ा प्रांत का सामूहिक स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मोतीसिंह सेवाड़ा ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रहेगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए सेवाड़ा सहित आसपास के गांवों में घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रण दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस सामूहिक कार्यक्रम में सेवाड़ा, जाखड़ी, रतनपुर, मेड़क, पांचला, पालड़ी, सुरावा, लाछीवाड़, धामसीन, जोड़वास, करवाड़ा, करड़ा खारा, डूंगरी, डोरंडा, जाविया, उचमत, तेजावास, कागमाला एवं चाण्डपुरा सहित विभिन्न गांवों की शाखाओं से बालक एवं बालिकाएं, स्वयंसेवक, समाजबंधु एवं मातृशक्ति भाग लेंगी। स्थापना दिवस समारोह के दौरान संघ के उद्देश्यों, सामाजिक समरसता, संस्कार निर्माण एवं राष्ट्रसेवा के विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में अनुशासन, एकता एवं संगठनात्मक शक्ति का संदेश दिया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
