रानीवाड़ा (Raniwada) स्थानीय शिव शक्ति पब्लिक स्कूल रानीवाड़ा खुर्द द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को भैरू तारक एवं पावापुरी स्थित साणेश्वर महादेव मंदिर (सिरोही) ले जाया गया, जहां उन्हें इन ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों के महत्व और इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मंदिरों की स्थापत्य कला, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा सांस्कृतिक महत्व से अवगत करवाया। प्रत्यक्ष रूप से ऐतिहासिक स्थलों को देखने और उनके बारे में जानने से विद्यार्थियों में जिज्ञासा और सीखने की रुचि और अधिक बढ़ी। बच्चों ने इस शैक्षिक यात्रा का भरपूर आनंद लिया।विद्यालय संस्था प्रधान सुरेश कुमार रावल ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनके व्यवहारिक ज्ञान को भी सुदृढ़ करते हैं। भ्रमण में अध्यापक गुलाब पाल राणा, कल्पना मैडम, विमला मैडम, अनीता मैडम, दिलीप कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी सहयोगी शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं स्मरणीय रहा।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
