
रानीवाड़ा (Raniwada) उपखंड क्षेत्र की जोड़वास एवं आजोदर ग्राम पंचायतों में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर प्रभारी हेमलता बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि जोड़वास ग्राम पंचायत में आयोजित इस सेवा शिविर में कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने बताया कि शिविर में राजस्व, पंचायत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जलदाय, विद्युत, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर के दौरान राजस्व विभाग की ओर से करीब 10 से 15 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए। पट्टा पाकर ग्रामीण परिवारों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। लाभान्वित परिवारों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से जमीन संबंधी परेशानी के बाद अब उन्हें स्थायी स्वामित्व का अधिकार मिला है।
शिविर में नायब तहसीलदार राणाराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी भैरूसिंह, ग्राम विकास अधिकारी गोविंद पराडिया, सरपंच अमिया देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। तो वही पर आजोदर ग्राम पंचायत में सरपंच विकास सोलंकी की मौजूदगी में।शिविर का आयोजन हुआ।शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ कई नई योजनाओं के आवेदन भी प्राप्त किए गए। शिविर में आमजन का उत्साह देखने लायक था। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने लोगों से संवाद कर योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने ऐसे शिविरों को ग्रामीण विकास की दिशा में सराहनीय पहल बताया।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
