
रानीवाड़ा (Raniwada) क्षेत्र के बामनवाड़ा सड़क मार्ग पर सोमवार देर शाम को कार एवं बाइक में भीषण भिंड़त हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची एवं घायल को तुरंत प्रभाव से रानीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से चिकित्सकों की टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद गुजरात के लिए रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक 25 वर्षीय केताराम पुत्र पुनमाराम कोली निवासी माटासन का बताया जा रहा है। जो की बाइक पर सवार होकर बड़गांव की और आ रहा था इस दौरान बामनवाड़ा सड़क मार्ग पर स्विफ्ट कार एवं बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से दूर करवाया है।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
