
रानीवाड़ा (Raniwada) के निकटवर्ती दूधवट गांव में विवाहिता महिला की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है। महिला का शव चरपटिया गांव के पुलिए के पास मिला पुलिस ने दीपावली की रात को शव को कब्जे में लेकर रानीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही मंगलवार शाम को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वही इस मामले में।पुलिस खुलासा करते हुए एक आरोपी मेड़ा निवासी लसाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है।
घटना का पर्दाफाश :- पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20 अक्टूम्बर को संदिग्ध आरोपी लसाराम पुत्र समेलाराम जाति मेघवाल निवासी मेड़ा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई, तो आरोपी ने गुमशुदा महिला की हत्या करना कबूल किया। जिस पर संदिग्ध आरोपी लसाराम की निशादेही पर घटनास्थल चरपटिया से बिलड़ जाने वाली डामर सड़क के पास सरहद चरपटिया में सड़क के नीचे स्थित बरसाती सूखे नाले के लगे सिमेण्ट के पाईप के अन्दर एक महिला के अधजले शव को बरामद किया गया। ASP आवड़दान
रत्नू,एवं DSP भवानीसिंह तुरन्त मौके पर पहुंचे एवं मौका मुआयना किया गया तथा घटनास्थल पर एफ. एस. एल टीम व एम. ओ.बी. टीम के द्वारा निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किये गये। आरोपी लसाराम के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
