
रानीवाड़ा (Raniwada) स्थित श्री रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल कॉलेज में सोमवार को रघुनाथ विश्नोई (पूर्व केबिनेट मंत्री साब) की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रक्तदान जैसे महापुण्य कार्य में सहभागिता निभाने वाले रक्तदाताओं का महाविद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।सम्मान समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय निदेशक डॉ. रोहित बिश्नोई, प्रबंधक सचिव डॉ. भागीरथ बिश्नोई, प्राचार्य डॉ. एस. के. उब्बा एवं बी.एड. प्राचार्या डॉ. नीतु जैमिनी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ. रोहित बिश्नोई ने कहा कि रक्तदान मानवता के लिए किया गया सबसे बड़ा और पुनीत कार्य है। रक्तदान से न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में सेवा और संवेदनशीलता की भावना भी विकसित होती है। प्रबंधक सचिव डॉ. भागीरथ बिश्नोई ने कहा कि रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। वहीं बी.एड. विभागाध्यक्ष विश्राम मीणा ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से कमजोरी या बीमारी होने जैसी बातें पूरी तरह निराधार हैं, इसलिए इन गलत धारणाओं से बचना चाहिए।समारोह के दौरान निदेशक एवं प्राचार्य द्वारा रुचिका जोशी, भगवती कुमारी, भरत कुमार, पियूष कुमार, मुकेश कुमार, भरत राणा, जयंतिलाल सहित कुल 35 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा युवाओं को भविष्य में अधिक से अधिक जनकल्याण के लिए रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त आचार्यगण, कर्मचारीगण, स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
