
रानीवाड़ा (Raniwada) क्षेत्र के निकटवर्ती पूरण गांव में सोमवार सुबह एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 41 वर्षीय दानाराम पुत्र वालाराम निवासी रावली नाड़ी, जिला बाड़मेर के रूप में हुई है। दानाराम हाल ही में अपने पिता की हत्या के मामले में चल रहे प्रकरण में जमानत पर जेल से बाहर आया था। घटना की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा डीएसपी भवानी सिंह इंदा, जसवंतपुरा थानाधिकारी गुमानसिंह भाटी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पेड़ से लटके शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मोर्चरी भिजवाया। जसवंतपुरा एएसआई रघुनाथ ने बताया कि दानाराम को वर्ष 2020 में अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लगभग दो से तीन माह पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार जेल से आने के बाद से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका था। वह अक्सर घर में झगड़ा करता और असामान्य व्यवहार करता था। मृतक के चचेरे भाई रामलाल केसाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि लगभग एक माह पूर्व दानाराम बिना बताए घर से चला गया था, जिसके बाद से उसकी जानकारी नहीं थी। सोमवार को पूरण गांव में पेड़ से लटका शव मिलने पर पहचान की गई। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर मानसिक तनाव को मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत पड़ताल के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आएगी। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
