भीलवाड़ा। नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आयोजित दो दिवसिय “रंगताली गरबा महोत्सव 2024” का समापन रामेश्वरम हरणी महादेव परिसर में हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। नगर अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत नगर बोर्ड ग्रुप के वेलकम डांस से हुई। आज के प्रोग्राम में आजाद नगर, बापू नगर, सुभाष नगर और आरकेआरसी क्षेत्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम में महिलाओं, युवतियों, बच्चों, पुरुषों, कपल और फैमिली राउंड्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी राउंड्स में लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने महोत्सव में नई ऊर्जा भर दी। सचिव सोनल माहेश्वरी ने कार्यक्रम के विशेष प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया। गरबा महोत्सव की प्रभारी टीम में नीलम दरगड, रेखा लढा, कल्पना सोनी, शोभा राठी, चेतना जगेटिया और सुमित्रा भदादा, चेतना बसेर, लीना कोठारी ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण हर राउंड में दिए जाने वाले पुरस्कार थे, जो न केवल सर्वश्रेष्ठ डांस स्टेप्स के लिए बल्कि सर्वश्रेष्ठ ड्रेसअप के लिए भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही, प्रत्येक राउंड में लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया, जिसने कार्यक्रम में रोमांच को और बढ़ा दिया। महिला संगठन की स्नेहलता तोषनिवाल, विनीता तोषनिवाल, सीमा बिड़ला, कांता मेलाना, मीनू झँवर, राखी राठी और सभी समिति सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल