हरि ओम आश्रम स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शुक्रवार से शुरू हो रहें दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। यहां पर महादेव के भक्तोें को शिव भक्ति की विशेष अनुभूति करवा रहा है।
शाम ढलने के साथ होने वाली जगमग रोशनी से मंदिर की छटा निखरती दिखलाई पड़ती है। देवों के देव रामेश्वर महादेव मंदिर स्टेशन रोड़ स्थित हरि ओम आश्रम रामनगर में महाशिवरात्रि पर्व पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजनों को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है।
इस मंदिर परिसर की सजावट शिव भक्तो को एक विशेष अनुभूति करवा रही है। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक लाईटिंग, डेकोरेटिव फ्लोवर से सजाया-संवारा गया है। यहां पर संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज की पावन निश्रा में शिव भक्तो ने मंदिर परिसर में हाल ही में की गई नवनिर्माण यज्ञशाला को शानदार फूलमालाओं व रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया है।
शुक्रवार से शुरू होने वाले धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिये देशभर से साधु-संतो के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां महाशिवरात्रि पर्व पर दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के आयोजनों में भाग लेने तथा महादेव के दर्शन को लेकर भी विशेष बंदोबस्त किये गये हैं।