
राजसमंद (Rajsamand) स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत जुनदा में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रशासक मिठू सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी गोपाल सालवी, सरोज प्रजापत, प्रलाद प्रजापत, कृषि पर्यवेक्षक माया अहीर, चेतन शर्मा, और रमेश सेन जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वाजपेयी जी के योगदान को याद करना था, बल्कि उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करते हुए समाज के विकास की दिशा में काम करने की शपथ लेना भी था। उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर यह प्रण लिया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे और वाजपेयी जी के दिखाए मार्ग पर चलेंगे। यह आयोजन सामुदायिक भावना को प्रोत्साहित करने और समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
