राजसमंद (Rajsamand) विधायक जनसुनवाई केंद्र पर आज राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई ।उदयपुर से आगमन के समय स्वास्थ्य लाभ के बाद प्रथम बार आगमन पर बडारडा चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।राणा राज सिंह मंडल के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े तथा पटाखों के साथ विधायक का ढाई महीने बाद राजसमंद आगमन पर स्वागत किया ।कार्यकर्ताओं तथा आम जन में विधायक के राजसमंद आगमन पर खुशी की लहर छा गई है विधायक जनसुनवाई केंद्र पर विधानसभा क्षेत्र से पधारे गणमान्य कार्यकर्ताओं,पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य,नगर परिषद क्षेत्र के सभी पार्षदों , वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं सरपंच ने फूल मालाओं से लादकर विधायक का स्वागत किया ।जनसुनवाई केंद्र पर आए हर एक कार्यकर्ता के मन की एक ही भावना थी कि कठिन समय से निकलकर आने के बाद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की सक्रियता से राजसमंद के विकास को पुनः गति मिलेगी । आम कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए विधायक ने कहा कि अब राजसमंद के विभिन्न मदों से स्वीकृत कार्य जिनको अब तक गति नहीं मिल पाई उनको प्राथमिकता के साथ पूरी पूर्ण करने का भरसक प्रयास करूंगी ।विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्नेह और आशीर्वाद के कारण ही मुझे इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद नया पुनर्जीवन मिला है जिसे मैं राजसमंद के विकास के लिए अर्पित कर दूंगी। यह ठाकुर जी द्वारकाधीश जी, श्रीनाथ जी,चारभुजा नाथ जी,राजसमंद प्रत्येक आम कार्यकर्ता और मातृशक्ति का आशीर्वाद है जिसके कारण ही मैं इतना जल्दी स्वस्थ होकर आप सभी के बीच उपस्थित हो पाई हूं विधायक ने कहा कि राजसमंद के विकास में किसी भी प्रकार की कोई बाधा या समस्या उत्पन्न नहीं होने देंगे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
