
राजसमंद (Rajsamand) उदयपुर में रिलायंस जिओ कंपनी के टावरों में पावर मेंटेनेंस का कार्य करने वाले जीएसपी कंपनी के कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने नगर निगम परिसर में एकत्रित होकर नारेबाजी की और पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचे, जहां जिला कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने ज्ञापन में न्यूनतम 35 हजार रुपये मासिक वेतन, प्रत्येक कर्मचारी का 50 लाख रुपये का बीमा, तथा ओवरटाइम का अतिरिक्त भुगतान किए जाने की मांग प्रमुख रूप से रखी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे जोखिम भरे हालात में टावरों पर काम करते हैं, इसके बावजूद उन्हें न तो उचित वेतन मिलता है और न ही पर्याप्त सुरक्षा सुविधाएं। कर्मचारियों ने बताया उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान किया जाए। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वे 1 जनवरी से कार्य बहिष्कार करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी और प्रशासन की होगी। जिला प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों को संबंधित विभाग तक पहुंचाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रमेश पांड्या, पवन सालवी, बंटी, योगेश निशान, हरीश, सत्यनारायण, सुमित टेलर, सचिन, पवन व्यास, सागर झाला सहित सभी जीएसपी कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
