
Rajsamand: आमेट थाना क्षेत्र के जाटों का दूदालिया गांव निवासी रुक्मणी (पत्नी गोपाललाल, जाति बागरिया), 25 जुलाई 2025 को अपने पति के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए घर से निकली थी। लेकिन 28 जुलाई को जोधपुर रेलवे स्टेशन से वह अपनी तीन मासूम बेटियों सहित लापता हो गई।
घटना के समय उसका पति गोपाल स्टेशन से बाहर सामान लेने गया था। दुर्भाग्यवश, गोपाल न बोल सकता है और न सुन सकता है। गोपाल के भाई जगदीश बागरिया ने बताया कि रुक्मणी (उम्र 35 वर्ष) अपनी तीन बेटियों—रतनी (7 वर्ष), काली (4 वर्ष) और नारायणी (6 माह) के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में लापता हो गई।
30 जुलाई को सूचना मिलने पर महिला का ससुर रूपाराम और जेठ जगदीश जोधपुर पहुंचे और उन्होंने वहां तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने जोधपुर के सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
परिजन पिछले 10 दिनों से जोधपुर, पाली, जैसलमेर, राजसमंद सहित कई स्थानों पर महिला और बच्चों को ढूंढ़ते फिर रहे हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।
बीते दिनों दोबारा जोधपुर जाकर जब परिजनों ने पुलिस से जानकारी मांगी तो पुलिस ने केवल “तलाश जारी है” कहकर टाल दिया।
— नरेंद्र सिंह खंगारोत, जागरूक टाइम्स, राजसमंद