
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे में राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को मोही कस्बे की गोवर्धन गौशाला में गोपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे गौ रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे में समस्त ग्रामवासियों द्वारा संचालित गौशाला में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गोमाता की पूजा-अर्चना कर गुड़ व रसका खिलाया।कार्यक्रम में उप सरपंच दिग्विजय सिंह भाटी, रामेश्वर लाल ट्रेलर, रमेशचंद्र टांक, किशनलाल धोबी, दिनेशचंद्र खंडेलवाल, विकास तेली, यशवंत तेली, सुरेशचंद्र पुरबिया भीम राज पटेल प्रकाश चंद्र छोगालाल तेली, कमलेश तेली, दीपक ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इस अवसर पर वक्ताओं ने गौसेवा को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए गौशाला के संरक्षण व संवर्धन के लिए निरंतर सहयोग का आह्वान किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
