
राजसमंद (Rajsamand ) रेलमगरा क्षेत्र के कोटडी में तुलसी विवाह के उपलक्ष्य के बाद में एक अनूठी परंपरा पामना रीति रस्म का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में धमाणा के रणछोड़राय परिवार ने कोटडी के तुलसी परिवार को आमंत्रित किया और परंपरागत पामना रीति की रस्म निभाई। रविवार को आयोजित इस अवसर पर कोटडी से आए ग्रामीण और महिलाएं डीजे की भक्ति संगीत पर थिरकते हुए धमाणा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया। बामनिया कला से बड़ी बहन तुलसा जी और शालिग्राम भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाने पहुंचे। पामना रीति की रस्म के अंतर्गत 61,000 रुपये की थाली में रोकड़ रखी गई और सभी पंडितों के लिए सरपाव, ठाकुरजी और तुलसा माता की वेशभूषा भी प्रस्तुत की गई। इस आयोजन के दौरान पूर्व सरपंच और भामाशाह जगदीश जाट ने प्रतिभोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में धमाणा पंचायत प्रशासक विष्णु हेडा, कोटडी पंचायत प्रशासक अभिषेक चौधरी और रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान सहित कोटडी और धमाणा के अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
