राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा लॉ कॉलेज में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के नशे के प्रति जागरूकता और नशा मुक्त भारत योजना के तहत विशेष कार्यक्रम उपली ओडन स्थित नाथद्वारा लॉ कॉलेज में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के नशा मुक्त भारत योजना में नशा मुक्ति जन जागरूकता में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए। पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने बताया कि संस्थान में नशे की प्रवर्तियो के विरुद्ध व्याख्यान, निबंध, आशु भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता, नशा मुक्त अभियान के विषय पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ई- प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई साथ ही नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में चंचल शर्मा, भूपेंद्र सिंह राठौर, नयन सोमानी, भेरुनाथ योगी, धीरज जैन,दिया सनाढ्य, भावना कुंवर राठौड़, प्रवीण नागदा एवं वर्षा सोनी शामिल थे। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ हरीश कुमार, व्याख्याता डॉ नरेन्द्र नारायण, हेमंत गंगावत, निधि जैन व पंकज नागदा, सहित प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
