राजसमंद (Rajsamand) भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वी जन्म जयंती के उपलक्ष में जनजाति गौरव वर्ष के तहत आगामी 15 नवम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 12 नवम्बर को ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर एवं 15 नवम्बर को जिला चिकित्सालयो में स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित चिकित्सा अधिकारीयों की एक समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने बीसीएमओ एवं सम्बन्धित सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को निर्देशित किया कि शिविर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं स्टॉफ की नियुक्ति की जावें, आवश्यक दवाईंया एवं उपकरणो की उपलब्धता सुनिश्चत करें। शिविर में आने वाले सभी रोगियों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवां एवं जांच योजना के तहत लाभान्वित किया जावें। 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग एवं काउन्सलिंग की व्यवस्था करें, टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत संभावित रोगियों की जांच सुनिश्चत करें, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं शिशु का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें, तथा । शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय शिविरो में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने तथा आमजन को लाभान्वित करने के उदेश्य से ब्लॉक के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयों को शिविर आयोजन की जानकारी देकर आमजन को शिविर में भाग लेने के लिये प्रेरीत किया जावे। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला चिकित्सालय के प्रतिनिधियों से भी रक्त दान शिविर के लक्ष्य आवंटित किये तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानो से समन्वय कर सफल रक्तदान शिविरो के लिये आयोजन के लिये निर्देशित किया।
15 नवम्बर को सभी चिकित्सा संस्थानो में गाया जायेगा वंदे मातरम
बैठक में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 15 नवम्बर को सभी चिकित्सा संस्थानो जिसमें जिला चिकित्सालय से लेकर उपस्वास्थ्य केन्द्रो तक वंदे मातरम का गायन किया जायेगा। संस्थान की साफ – सफाई एवं स्वच्छता के लिये कार्य किया जायेंगे तथा स्वदेशी संकल्प लिया जायेगा। इस हेतु सभी अधिकारी कर्मचारी सहित लोगो की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट ने टी.बी मुक्त भारत अभियान एवं टी.बी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के विभिन्न सूचंकाको पर विस्तार से चिकित्सा अधिकारीयों को जानकारी दी तथा प्रभावी कार्ययोजना के साथ दोनो अभियानो में बेहतर प्रदर्शन के लिये चिकित्सा अधिकारीयों को प्रेरीत किया। बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, परिवार कल्याण कार्यक्रम के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा की तथा मरम्मत योग्य भवनो की सूची तत्काल भिजवाने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ महेन्द्र सिंह खंगारोत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, सभी सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
