
स्वछता जागरूकता महाअभियान के अंतर्गत राजसमंद (Rajsamand) जिले के ग्राम पंचायत जुनदा मे विशेष सफाई अभियान मे चावडा माता मंदिर जुनदा खेड़ी मुख्य मार्गो चोराया पर सफाई की गई साथ ही ग्राम वासियो को अपने आसपास अपने मोहले और गांव को साफ सुथरा रखने प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर जुनदा ग्राम पंचायत प्रशासक मिठू सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी गोपाल सालवी ,सामाजिक कार्यकर्त्ता शिव सिंह, भेरू सिंह, गजेन्द्र सिंह, कालू राम शर्मा, सुरेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह,सुल्तान पूरा प्रेम सिंह पड़ीहार, बाबू सिंह परमार रूप लाल सालवी, विनोद हरिजन ग्राम वासियों ने सहयोग किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
