
राजसमंद (Rajsamand) खमनोर, अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट उदयपुर राजसमन्द के तत्वाधान में उदयप्रताप राजपूत युवा संगठन मेवाड़ के सानिध्य में क्रिकेट महासंग्राम 2026 का उदयप्रताप प्रीमियम लीग सीजन 4 का पोस्टर विमोचन समाजजनो की उपस्थिति में किया गया, संगठन के केसरसिंह सिसोदिया ने बताया कि मलिदा स्टेडियम सेमा का गुड़ा में क्रिकेट महासंग्राम का तीन दिवसीय शुभारंभ 24 जनवरी प्रातः 9 बजे वरिष्ठ समाजजनो जनप्रतिनिधियों ओर युवाओं की उपस्थिति किया जाएगा, जिसमें खेलेगा समाज जीतेगा समाज की तर्ज पर समाज की करीब 24 टीमें उदयपुर राजसमन्द जिले की हिस्सा लेंगी,समाज के भामाशाहों के सहयोग से होने वाले उक्त कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा मेवाड़ राजपूत। महासभा का खमनोर क्षेत्र में पहली बार यह खेल महासंग्राम का आयोजन हो रहा है बड़ी संख्या में समाज के युवा और प्रवासी पहुंचने की संभावना हे,पोस्टर विमोचन में मेवाड़ राजपूत महासभा के महासचिव पंकजसिंह कड़ेचा, पूर्व महासभा अध्यक्ष कुकसिंह गौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह गौड़, खमनोर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मदनसिंह परमार, महासभा के पूर्व महासचिव सोहनसिंह खरवड़, उदयप्रताप संगठन के केसरसिंह सिसोदिया, गब्बरसिंह मोलैला ,पुष्करसिंह चदाणा भूताला ,गोरधनसिंह सरसुनिया, अर्जुनसिंह ,शंभूसिंह ,भेरूसिंह सरसुनिया, राहुलसिंह गौड़, दिनेशसिंह कड़िया, सुरेश सिंह सादडा ,भरत सिंह मारुवास, मनोहर सिंह ,नरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह तुला ,भीम सिंह, सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
