
राजसमंद (Rajsamand) बजरंग चौराहा पर श्री बालाजी मंदिर के दसवें स्थापना वर्ष पर मंदिर परिसर में प्रभु श्री चारभुजा नाथ और तुलसी विवाह महोत्सव को लेकर शुक्रवार को विधि विधान से गणेश स्थापना की गई।श्री बालाजी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष की लास्ट निष्कलंक ने बताया कि महोत्सव के तहत आज शुभ मुहूर्त में दोपहर सवा 12 बजे पंडितों के सानिध्य में गणेश स्थापना की गई। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय सहित कई विशिष्ट जन, बालाजी महाराज सेवा समिति के सदस्य और श्रद्धालु मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत शनिवार को प्रातः शुभ वेला में बालाजी का पूजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे हल्दी की रस्म पूर्ण की जाएगी। वहीं शाम 7:00 बजे छोटी बिनोली निकल जाएगी। कार्यक्रम के तहत रविवार को दोपहर 2:00 बजे मेहंदी की रस्म होगी जिसके साथ ही सोनल लता एवं गौ सेवा सखी मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, जबकि शाम को 7:00 बजे रास गरबा का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर बालाजी मंदिर परिसर पर आकर्षक डेकोरेशन किया गया है, वहीं कार्यक्रम के लिए पांडाल का निर्माण भी किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
